
किच्छा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपलिया से बखपुर धौराडाम जाने वाली रोड पर एक नाले में एक अधेड़ का शव पड़ा मिला। काफी कोशिश के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार सोमवार पिपलिया से बब्बरपुर मार्ग स्थित अंधी पुलिया नाले में लोगों ने अधेड़ का शव पड़ा देखा। राहगीरों की सूचना पर कलकत्ता फार्म चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार पंत पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को नाले से बाहर निकलवाया। मृतक के पैर पर चोट के निशान है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असल वजह का पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है